Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन

  • by: news desk
  • 25 November, 2020
फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन

नई दिल्ली: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है| इसी महीने की शुरुआत में उनकी ब्रेन सर्जरी करायी गयी थी|उनके दिमाग में खून के थक्के मिले थे| अर्जेटीना को 1986 में विश्व विजेता बनाने वाले माराडोना का 60 साल की उम्र में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया




अर्जेंटीना के लीजेंड माराडोना- को सभी समय के महानतम फुटबॉलर के रूप में माना जाता था| मस्तिष्क पर रक्त के थक्के के लिए सर्जरी के बाद इस महीने की शुरुआत में माराडोना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 



दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वह घर पर ही आराम कर रहे थे। उनके डाक्टर लियोपोल्डो लूक ने कहा था कि थोड़ी मात्रा में शराब भी उनके लिए घातक हो सकती है।उन्होंने कहा था कि अब उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर नकारात्मकता से दूर रहना होगा।



माराडोना के निधन के बाद अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी जा रही है ।



बता दें कि माराडोना ने 30 अक्तूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 विश्व कप में जीत दिलाई थी।
 




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि फुटबाल और खेल जगत ने अपने महानतम सपूतों में से एक को खो दिया है| बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनका हीरो अब इस दुनिया में नहीं रहा|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन