Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली की ऐतिहासिक जीत में पूर्वांचल के वोटरों की विशेष भूमिका: हरीश द्विवेदी

  • by: news desk
  • 08 February, 2025
दिल्ली की ऐतिहासिक जीत में पूर्वांचल के वोटरों की विशेष भूमिका: हरीश द्विवेदी


पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया है।


उन्होंने इस जीत को जनता के आशीर्वाद और पार्टी के मजबूत नेतृत्व का परिणाम बताया।


हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक विजय में पूर्वांचल के वोटरों की विशेष भूमिका रही है, जिनके समर्थन के कारण भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ।


उन्होंने कहा कि यह जीत वास्तव में दिल्ली की जनता की जीत है, जिन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया।


पूर्व सांसद द्विवेदी ने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों में आम आदमी पार्टी के शासन से दिल्ली की जनता असंतुष्ट थी। जनता को विश्वास हो गया था


कि दिल्ली का समग्र विकास केवल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा


कि यह समर्थन भाजपा के विजन और विकास के प्रति लोगों के भरोसे को दर्शाता है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन