Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कापी पेंसिल टाफी वितरण कर समाजसेवी ने मनाया अपना जन्मदिन

  • by: news desk
  • 14 December, 2023
कापी पेंसिल टाफी वितरण कर समाजसेवी ने मनाया अपना जन्मदिन

बस्ती : ब्लॉक बहादुरपुर के ग्राम पंचायत पूरा पिरई निवासी समाज सेवी आदिल खान जो कि चंबल वाले गुरु जी के नाम से मशहूर हैं उन्होंने अपना जन्मदिन गोविंदा पुर महुआ डाबर स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कापी पेंसिल टाफी वितरण कर धूम धाम से मनाया।


बस्ती जिला मुख्यालय से 20 कि. मी. एक छोटे से गाव में समाजसेवी का 14 दिसंबर 1995 को जन्म हुआ

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आदिल खान का जन्म बस्ती जिले के ब्लॉक बहादुर के ग्राम पंचायत पूरा पिरई में एक छोटे से किसान के घर हुआ।


इनके पूर्वज क्रांतिवीर पिरई खां थे जो 1857 के महुआ डाबर ज़नविद्रोह के महानायक थे ।

अभी हाल ही में समाजसेवी को उनके सामाजिक कार्य के लिए भारत वीर मुकुंदी लाल सम्मान से औरैया जिला में सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यों को करने में हमेशा आपको अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आएंगे ।

चाहे शिक्षा, चिकित्सा,या नशा मुक्ति के साथ साथ सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का भी कार्य करते रहते है ।


सामाजिक आंदोलनों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है।

और सोशल मीडिया पर लगातर उन्हें बधाई मिल रही है ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुद्ध विक्रम सेन, जवाहिर सहायक अध्यापक,

राकेश कुमार शिक्षामित्र,

उषा मौर्या शिक्षामित्र,

रमजान खान, रामकेस, रोहुल्ला, तालिब, विजय प्रकाश, मों रफीक, साका, महताब,सलमान,नदीम

सहित स्कूल के बच्चे बच्चियां मौजूद रहे ।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन