Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिना MBBS डिग्री के अस्पताल खुले मिले तो कार्यवाही तय

  • by: news desk
  • 05 October, 2021
 बिना MBBS डिग्री के अस्पताल खुले मिले तो कार्यवाही तय

सीतापुर: शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि स्थिति से निपटा जा सके जिस तरीके से महामारी का प्रकोप पीछे कई माह पहले सीतापुर के विकास खंडों में छाया हुआ रहा उसको देखते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी रहती है जैसा की वर्तमान मे देखा जाए तो सीएचसी की बेहतर कार्यशैली देखी जा सकती है कोविड-19से निपटने के लिए टीमों के जरिये टीकाकरण किया जा रहा है।हमारी टीम ने कोविड-19 के समय अच्छी तरह से कार्य किया समय रहते मरीजों को समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था से लाभान्वित किया,इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इसके लिए समुचित स्वास्थ्य सेवाएं चौबीस घंटे सीएचसी कसमंडा पर उपलब्ध है ,यह वक्तव्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेई ने एक वार्ता के दौरान कही। जनता की स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान देने के लिए उसी तरीके से उसी तर्ज पर चल रहे हैं



अधीक्षक कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेई बताते हैं कि सुविधाएं सीएचसी पर पहले से ही मौजूद है अगर आवश्यकता पड़ती है। तो वहां पर टीम की मार्फत चिकित्सकों की टीम भेजकर इलाज कराया जाता है। जिससे कि बेहतर लाभ मिल सके, आशा बहुओं को इस बाबत ने बताया जा चुका है अगर जरा सी भी जानकारी कहीं से आती है,उसपर तत्काल हमें अवगत करायें। तो उसका पूरा सहयोग किया जाएगा,आवश्यकता पड़ी तो वहां पर टीम भेजकर भी पूरा काम कराया जाएगा। जिससे कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके और आम व्यक्ति को भी लाभ मिल सके इस तरीके की सोच रखने वाले चिकित्सकों की कमी नहीं है। जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और सुचारू चल रही है अथवा नहीं और निचले स्तर तक वह अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और दिशा निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी स्तर से कोई भी शिकायत न पहुंचे काम सुचारू रूप से चलाया जाए। 




साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि जिस तरीके से फर्जी चिकित्सक बिना डिग्री के लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं ।वह सचेत हो जाएं अगर शिकायत मिली तो उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करने में वो पीछे नहीं हटेंगे और कार्यवाही की जाएगी। बिना एमबीबीएस के अस्पताल खुले मिलेंगे तो उनका सीज कर दिया जायेगा,और कार्यवाही की जायेगी। शिकायतें इस तरीके के सामने आ रही हैं कि कहीं कहीं पर फर्जी चिकित्सक झोलाछाप डॉक्टर लोगों की बीमारी की आड़ में पैसा छापने की कवायद कर रहे। जिससे वह अब सचेत हो जाएं अगर जानकारी मिली कि कोई भी इस प्रकार का फर्जी चिकित्सक झोलाछाप काम कर रहा है।तो उसके ऊपर तत्काल ही छापामार कार्यवाही की जाएगी। जिससे डॉ अरविंद बाजपेई अधीक्षक कसमंडा की साख और बढ़ गई है।




सभी चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं की इस तरीके से मुहिम चलाकर बारीक से बारीक पहलू को देख रहे हैं रहे हैं ।उसकी निगरानी करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि जिससे कि कहीं पर भी ऐसी शिकायत आती है ।तो उस पर पूरा प्रयास किया जाएगा कि उसे निपटा जाए। जिस तरीके से उनके काम का तरीका है वह काबिले तारीफ है।कसमंडा अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेयी के काम करने के तरीक़े की सराहना की जा रही है और जो जनहित में अपनी अलग छवि देखी जा रही है।




चिन्हित कर ऐसे हास्पिटल/क्लीनिक का मौका जाकर होगा सत्यापन: डॉ.वसीमुर्हमान (प्रभारी आरबीएसके टीम-बी)



काफी फर्जी तरीके से प्राइवेट अस्पताल  चलते रहे हैं।जिसमे बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अस्पताल संचालन करते हैं आम व्यक्ति उनके भ्रमजाल मे फंस जाता है।उस बोर्ड पर लिखे चिकित्सको को देखते हुए। भर्ती हो जाता है मगर वहां पर बोर्ड पर जो चिकित्सक लिखे होते हैं मौजूद नहीं होते हैं| इसपर डॉ.वसीमुर्हमान प्रभारी आरबीएसके टीम-बी ने कहा कि ऐसे अस्पतालों को सीएचसी अधीक्षक कसमंडा अरविंद वाजपेई के निर्देश पर  चिन्हित कर कार्रवाई करने के संकेत दिये हैं,और साथ ही साथ बताया की मौके पर जाकर सीएचसी टीम द्वारा इनका सत्यापन किया जायेगा,और खामी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।जिससे यह देखा जा रहा है जो केवल बोर्ड लगाकर लोगो को भ्रमित कर रहे।उनके ऊपर अब कभी भी गाज गिर सकती है तथा कठोर से कठोर कार्यवाही शासन की मंशानुसार की जायेगी।




मरीजों को मिल रही सेवाओं का ध्यान भी रखा जायेगा: डॉ.साकेत ठाकुर
सीतापुर।बाल स्वास्थ्य टीम ए के प्रभारी डाक्टर साकेत ठाकुर से बातचीत में बताया गया की प्राइवेट डाक्टर अपनी डिग्री बांटकर कई नर्सिंग होम चला रहे हैं जिसमे मरीजों की सेवाओं का ध्यान नहीं दिया जाता है।महज मरीजों को दुधारू गाय की तरीके से देखा जाता है।ऐसे चल रहे नर्सिंग होम और चिकित्सालय की भी जानकारी सीएचसी अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ली जा रही है जिनकी जांच की जायेगी।जिसमें मरीजों की सेवाओं का ध्यान नहीं दिया जाता है।ऐसे अस्पतालों की छानबीन कर उनपर हरसंभव  उचित कार्यवाही की जायेंगी




सीएचसी कसमंडा क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत  जो भी चिकित्सा को अपना व्यवसाय बनायें हैं और मरीजों का अगर शोषण कर रहे हैं तो वह सचेत हो जायें ऐसा नहीं होने दिया जायेगा ,सूचनाएं मिलेगी की एमबीबीएस का बोर्ड लगाकर बीएएमएस, बीएमएस व बीयूएमएस एलोपैथी  उपचार कर रहे हैं जो नियमों के अनुसार गलत है ।ऐसे अस्पतालो और क्लीनिक को चिन्हित किया जायेगा,छापेमारी की जायेगी,अगर बाहर बोर्ड पर लिखे डाक्टर नहीं मिले,तो कार्यवाही होगी :  डॉ.अरविन्द वाजपेयी अधीक्षक कसमंडा सीएचसी









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन