Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रोशनी हत्याकांड: सिद्धार्थनगर में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश, कहा- पुलिस की गोली से गई जान, जवाब दे 'भाजपा और यूपी पुलिस'

  • by: news desk
  • 18 May, 2022
रोशनी हत्याकांड:  सिद्धार्थनगर में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश, कहा- पुलिस की गोली से गई जान, जवाब दे 'भाजपा और यूपी पुलिस'

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट गांव में हुए रोशनी हत्याकांड को लेकर जिले का सियासी पारा चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ,बुधवार को मृतका के परिजनों से मुलाकात की। उधर, कांग्रेस ने भी कार्रवाई की मांग उठाई है। कांग्रेस का भी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिल चुका है। पीड़ि‍त परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस की गोली से जान चली गई। भाजपा और यूपी पुलिस को जवाब देना चाहिए|



 सिद्धार्थनगर के कोरा ग्रांट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'मैं इस परिवार से मिलने आया हूं, एक बेटा जो बाहर काम करता था वो अपने परिवार से मिलने पहुंचा था। पुलिस दबिश पर आई और जब उसे ले जाने लगे तब मां ने रोका। मां को गोली लग गई, उनकी जान चली गई। भाजपा और यूपी पुलिस को जवाब देना चाहिए|



"समाजवादी पार्टी ने कहा है कि,''दुखद घटना हुई है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जिस पुलिस पर हम भरोसा करते हैं कि हमें सुरक्षा देगी, अगर कोई परेशानी आएगी तो हम न्याय की मांग करेंगे लेकिन वही पुलिस अब 'जान' लेने लगी है।



बता दें कि सदर थाना क्षेत्र कोड़रा ग्रांट गांव की टोला इस्लामनगर में 14 मई की रात गोकसी की सूचना पर सदर थाने की पुलिस दबिश देने गई थी। इस दौरान हुई फायरिंग में रोशनी नाम की महिला की मौत हो गई थी। 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन