सिद्धार्थनगर: नाबालिक लड़की से दुष्प्रयास व छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिद्धार्थ नगर: मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई नाबालिक लड़की से दुष्प्रयास व छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपियों का नाम रोशन व राजेश है। दोनों की गिरफतारी कल शाम को हुई।
थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात अपने पिता के पास घर से खाना लेकर जा रही नाबालिक लड़की को कुछ लोग खींच कर ले जाने का प्रयास व छेड़खानी करने लगे। इतने में घर के लोग आ गए और छेड़खानी कर रहे युवक मौके से भाग गए। इस घटना के फौरन बाद पीड़िता के घर वालों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की फरियाद किया था।
मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर इस मामले में धारा 354 A 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। कल आरोपी रोशन पुत्र भगवती व राजेश पुत्र बउकू को एक जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट -सत्येन्द्र उपाध्याय
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
