सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के कठेला समयमाता थाना क्षेत्र में हुई नईम उर्फ रमजान हत्याकांड का कठेला समयमाता पुलिस ने खुलासा कर दिया है| 23 अक्टूबर को पत्नी अफसाना खातून ने अपने प्रेमी तुफैल के साथ मिलकर 24 वर्षीय पति नईम उर्फ रमजान को मार डाला और फिर शव को मोटरसाइकिल समेत खेत के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। इसके बाद पत्नी अफसाना खातून ने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया था।
प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने वाली सनसनीखेज घटना का थाना कठेला समयमाता पुलिस द्वारा 28 अक्टूबर को खुलासा कर दो अभियुक्तों अफसाना खातून और तुफैल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया|
तुफैल के साथ मिलकर अफसाना खातून ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर अपने पति नईम उर्फ रमजान मार डाला और शव को खेत में फेंक दिया| इसके बाद अफसाना खातून ने 24 अक्तूबर को अपने पति नईम की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया। मामले की जाँच में जुटी कठेला समयमाता पुलिस को 27 अक्टूबर को सूचना मिली की कि थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है| सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया| मृतक की पहचान गुमशुदा नईम उर्फ रमजान के रूप हुई है|
कठेला समयमाता पुलिस ने मृतक की पत्नी अफसाना खातून को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकारा कि, उसका कठेला गर्वी गांव के टोला पंडितपुरवा निवासी तूफेल से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। पति (नईम) इसमें बाधा बन रहा था। 23 अक्तूबर की रात खाने में जहर मिलाकर पति को मार डाला। इसके बाद प्रेमी संग बाइक पर शव को रखकर रात में खेत में फेंक आए। किसी को शक न हो इसलिए ससुराल जाने की बात कहकर गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया।
सिद्धार्थनगर एसपी अमित कुमार ने बताया,'' मृतक नईम उर्फ रमजान मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह टोला चौधरी डीह का रहने वाला है। 23/24 अक्टूबर को मृतक की पत्नी ने पति को खाने में जहर देकर मार दिया| मौत निश्चित करने के लिए अपने प्रेमी को बुलाकर तार से गला कसकर हत्या कर दी और मोटरसाइकिल के साथ शव को खेत में फेंक दिया।