बांसी/सिद्धार्थ नगर: मिठवल विकास खंड में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में डुरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जगदंबिका पाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बैठक में उपस्थित हुए| ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ| इस अवसर पर पाल ने कहा कि आज जिस प्रकार से सरकार सभी कार्यों में पारदर्शिता से कार्य कर रही है| निश्चित तौर पर आमजन को इसका लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है|
आज चाहे मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न परियोजनाएं हो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास हो पेयजल योजनाओं खाद्यान्न वितरण सहित तमाम विभिन्न योजनाओं को शासन द्वारा प्रभावी ढंग से लागू कराया जा रहा है| आज देश में वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है| ऐसी संकट की घड़ी में भी उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है| आज देश एवं प्रदेश किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है|
इस अवसर पर नवनिर्मित सहायक विकास अधिकारी भवन सामुदायिक शौचालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका भवन का लोकार्पण भी सांसद एवं मंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया| उक्त बैठक में क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया| जिसके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देशित किया गया|
उक्त बैठक में गांव के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई की किस प्रकार से प्रत्येक लाभार्थियों को समस्त योजनाओं का लाभ मिले देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में जुड़ने के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एक कड़ी के रूप में कार्य कर प्रधानमंत्री जी के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य करें यह हम सब की जिम्मेदारी है| जिससे क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से संभव होगा।इस दौरान खंड विकास अधिकारी रघूनांथ सिंह, एड़ियों पंचायत बिरेंदर कुमार, सचिव बैजनाथ पांडेय, कृष्ण कुमार शुक्ला, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सत्येन्द्र उपाध्याय