Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सिद्धार्थनगर: पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी- डीएम

  • by: news desk
  • 07 January, 2023
सिद्धार्थनगर: पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी- डीएम

● सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 35 प्रार्थना पत्र हुए प्रस्तुत, जिसमें मौके पर मात्र 3 मामलों का हुआ निस्तारण

बांसी/सिद्धार्थनगर:  पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।


उक्त बातें तहसील बांसी में आयोजित तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहीं। उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गरीब/असहाय ग्रामीण व्यक्तियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाता हैं। तहसील बांसी में शनिवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधायक बांसी जय प्रताप सिंह भी गरिमामयी मौजूदगी रही।  


सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 35 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-16, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-5, विकास-6, एवं अन्य 8 प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-3 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी  संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।  


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांगजन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, तहसीलदार बांसी संजीव दीक्षित़, क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन