बांसी/सिद्धार्थनगर: सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का डीएम संजीव कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में भव्य आगाज हुआ।सुशासन सप्ताह का हुआ ग्राम पंचायत नगवां ग्राम चौपाल, पहुंचे सीएचसी अधीक्षक,बीडीओ ने चार समस्याएं दिया ए,डी,ओ को निस्तारण के निर्देश।
सुशासन सप्ताह का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक-19 से 25 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाना है| उसी के क्रम अधीक्षक डॉ.राजीव कुमार रंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी डी ओ आनंद कुमार गुप्ता, ए0डी0ओ0 पंचायत अजय राय, बी0पी0एम0 ओम प्रकाश द्विवेदी,एडीओ समाज कल्याण रामनाथ सचिव महमूद अली, परशुराम मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान क्षमा पांन्डेय, प्रतिनिधि पंकज पांडेय पंचायत सहायक प्रियंका भारती, समूह सखी रीना और बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी, स्वंय सहायता समूह के अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं के संबन्ध मे जानकारी देते हुये सभी की शिकायतों के समाधान और सुझावों पर भी चर्चा की गयीl
साथ ही अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने आगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा की जानकरी देते हुए बताया कि सभी अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराए और इस टीकाकरण अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित हैl
रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय