सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर की कठेला समय माता पुलिस द्वारा तीन साल से फरार 15 हजार रू0 का इनामिया शातिर गैंगस्टर को 72 प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया| 15 हजार रूपये का ईनामिया गैंगस्टर अपराधी धनंजय पासवान पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम कौड़ीराम टोला जरलही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को कठेला कोठी तिराहे पर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने बताया कि, थाना बांसगांव (गोरखपुर) के जरलही कौड़ीराम टोला निवासी अपराधी धनंजय पासवान जनपद गोरखपुर और जनपद मऊ के कई थाना क्षेत्रो में अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारियों के साथ लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। यह सन् 2020 से ही पुलिस को चकमा देकर लुक-छिप कर रह रहा था ।
इस दौरान यह अपना खर्चा चलाने और अपना शौक पूरा करने के लिए नेपाल राष्ट्र से प्रतिबंधित नशीली दवा लाकर खुद सेवन करने के साथ ही क्षेत्र के नशे के आदी लोगों को बेचकर पैसा कमाता था । इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा ₹15000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया है।