Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सिद्धार्थनगर: जनता की सेवा के लिए मददगार साबित हुए शिव राष्ट्र सेना से जुड़े डॉक्टर्स व पदाधिकारी

  • by: news desk
  • 31 May, 2021
सिद्धार्थनगर: जनता की सेवा के लिए मददगार साबित हुए शिव राष्ट्र सेना से जुड़े डॉक्टर्स व पदाधिकारी

सिद्धार्थनगर: शिव राष्ट्र सेना के पदाधिकारियों डॉ०सौरभ त्रिपाठी जी को लगातार अपना समय जनता के सेवा की लिए दे रहे है।सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि मै एक प्राइवेट हॉस्पिटल की देख रेख में लगा हूँ। शिव राष्ट्र सेना प्रमुख जी द्वारा जो हेल्प डेस्क तैयार किया गया है उसके माध्यम से हम लोगो को जैसे ही सूचना मिलती थी हम लोग उन मरीज़ो के लिए प्रयास कर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है जिससे की मरीज़ के घर वाले परेशान भी नही होते थे और समय से उपचार भी मिल जाता था।शिव राष्ट्र सेना की हेल्प डेस्क  की मुहिम उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में बहुत ही मददगार साबित हुई।



डॉ०रितेश पाण्डेय ने कहा कि हम सभी लोगो एक दूसरे से लगातार संपर्क में रहते थे और जब भी किसी मरीज की सूचना शिव राष्ट्र सेना  के हेल्प डेस्क द्वारा मिलती थी।हम तुरंत उस मरीज का लोकेशन लेते थे और उसी लोकेशन के नजदीकी कोविड हॉस्पिटल बताया जाता था जहाँ उसका समय बचता था और उसे तुरंत उपचार मिलता था।



शिव राष्ट्र सेना के प्रमुख जी द्वारा हेल्प डेस्क जो तैयार किया गया उससे जनता को बहुत राहत मिली है ऐसा इसलिए कि बहुत से मरीजों के परिजनों ने हम सभी लोगो को आभार भी व्यक्त किये है।



डॉ०ओझस ने कहा इस कोविड काल मे जनता बहुत परेशान हुई थी और घबराई हुई थी की कौन से हॉस्पिटल जाए कि उन्हें एडमिट किया जा सके।ऐसे में शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा जी ने जो शिव राष्ट्र सेना हेल्प डेस्क तैयार किये थे वो लोगो के लिए बहुत जीवनदायिनी साबित हुई है मरीज़ों के लिए मैं लखनऊ कमांड,कानपुर कमांड देखता था।बहुत सारे मरीजों को समय से एडमिट  कराया गया है,एम्बुलेंस ,ब्लड ,प्लाज़्मा ,ऑक्सिजन , इंजेक्शन्स व अन्य जरूरी दवाईयां दिलाया गया है|ऐसा कार्य करने में हम सभी लोग एक दूसरे से लगातार संपर्क में  बने रहते थे।ताकि जनता की सेवा का वचन निभा सके।शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा जी के इस कार्य के लिए हम सभी उनका अभिनंदन करते।




शिव राष्ट्र सेना प्रमुख ने कहा सभी शिव राष्ट्र सैनिक बधाई के पात्र है जैसे ट्रैकिंग कमांड से रिया रितेश आल्हा , फातिमा हॉस्पिटल से विशाल जी, जिला हॉस्पिटल से राहुल जी,पल्स हॉस्पिटल से नेहा जी,जिला महिला हॉस्पिटल पुनम जी,गोरखपुर ट्रामा सेंटर से सौरभ जी,सिटी हॉस्पिटल से रितेश जी,पी० जी० आई० लखनऊ के०जी०एम०सी० से ओझस जी,1090 से अंशिका जी, लखनऊ गाजियाबाद नोएडा दिल्ली से नेहा जी एवम नितिका जी,देवरिया बनारस महराजगंज आज़मगढ़ धर्मेन्द्र जायसवाल जी, ऑक्सिजन विभाग अमन जी,एम्बुलेंस विभाग शिवम मिश्रा जी,जांच विभाग अंकित शर्मा जी,दवा विभाग शिवम गुप्ता जी,रक्त विभाग सूरज सिंह जी,वेरिफिकेशन विभाग राज जायसवाल,मेडिसीन होम  डिलेवरी गोरखपुर सुशील ओझा, नंबर वेरीफाई कमांड शुभांकर पाण्डेय जी,संपर्क विभाग ईशान वर्मा,राशन वितरण विभाग रजत वर्मा जी सौरभ वर्मा जी,रात्रि भोजन वितरण लखनऊ तिवारिता जी, गाजीपुर बलिया आर.के मिश्रा जी,



खलीलाबाद संतकबीरनगर बस्ती प्रज्वल श्रीवास्तव जी,ऑक्सिजन सिलिंडर ट्रैकिंग रोहित चौहान,लीड पासिंग उत्तर प्रदेश शुभ्रा सिंह जी,प्रिया श्रीवास्तव जी,अर्चना सिंह जी,सुधीर गौड़ जी,प्रदीप कन्नौजिया जी ,अमर पासवान जी,सूरज पाण्डेय जी, आदित्य सिंह जी ये सभी शिव राष्ट्र सैनिकों को देख रेख में ये सेवा कार्य सफल हुआ और अच्छे से सभी ने अपने कर्तव्यों को निभाया है। ऐसे शिव राष्ट्र सैनिकों पे हम सभी गर्व करते है और आगे भी हम सभी जनता की सेवा के निःस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।





रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन