Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

23 लाख रुपये की एंटीजन टेस्ट किट की काला बाजारी करते 4 संविदा कर्मचारी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 15 June, 2021
23 लाख रुपये की एंटीजन टेस्ट किट की काला बाजारी करते 4 संविदा कर्मचारी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर:  जनपद सिद्धार्थनगर में कल दिनांक सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अवैध तरीके से सरकारी एंटीजन किट को कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेचा जा रहा है इस सूचना पर प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही के क्रम में चेकिंग और दबिश दी गई जिसमें चार अभियुक्त 1- शिव शकर चौधरी, 2 - विनोद कुमार त्रिपाठी, 3- मुख्तार अली, 4 ओमकार त्रिपाठी गिरफ्तार किए गए एवं उनके कब्जे से दो हजार एंटीजन की भी बरामद हुआ|




 पूछताछ के दौरान मुल्जिमों ने बताया कि हम लोगों द्वारा इन कीटों को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता एवं डिमांड के अनुसार बेचते हैं और इससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते हैं उक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है |





40-40 पैकेट कुल 2000 एंटीजन टेस्ट किट कीमत लगभग तेईस लाख ( 23,00,000 ) रुपए बरामद|



गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. शिव शंकर चौधरी पुत्र झिंकु चौधरी पता ग्राम कटमोरवा थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
2.विनोद कुमार त्रिपाठी पुत्र  मोहन नाथ त्रिपाठी निवासी झाझापार पोस्ट सकारपार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
3. मुख्तार अली पुत्र शौकत अली ग्राम महादेवा थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर ।
4. ओंकार त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी सकारपार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।




रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन