Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सिद्धार्थनगर में CM योगी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- कोरोना के खिलाफ अपेक्षित परिणाम...

  • by: news desk
  • 27 May, 2021
 सिद्धार्थनगर में CM योगी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- कोरोना के खिलाफ अपेक्षित परिणाम...

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में  इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कोरोना को लेकर बात की और ज़िले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद सिद्धार्थनगर में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा,,''प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ अपेक्षित परिणाम भी सामने आ रहे हैं|



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''हमने तय किया है कि हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ गठित करेंगें, जहां प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है। हम न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए भी हर ज़िले में बूथ का गठन होगा|




उन्होंने कहा,,'आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि गांव में संक्रमण बहुत फैल गया है। इसके दृष्टिगत हमारे मंत्रीगण एवं प्रभारी, जनपदों में जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए जनपदों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है| प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन सहित हर तबके का व्यक्ति पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है|



योगी आदित्यनाथ ने कहा,''प्रदेश में टेस्ट एवं ट्रीटमेंट को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है। प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं| आशंका व्यक्त की जा रही थी कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस होंगे। हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया। आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस रह गए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 95% से अधिक हो गया है|




उन्होंने कहा,''प्रत्येक जनपद में टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं। निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं| लक्षणयुक्त लोगों को मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं। RRT लक्षणयुक्त लोगों का एंटीजन टेस्ट कर रही है। संदिग्ध लोगों के RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। इसका परिणाम है कि पिछले 26-27 दिनों में एक्टिव केसों में लगभग 85% तक की गिरावट आई है|













आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन