सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नौकरी का झांसा देकर 17,00,000 रुपये (सत्रह लाख रुपये) की ठगी करने वाले 2 शातिर आरोपियों को जोगिया उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश पाठक पुत्र दिनेश कुमार पाठक और राजू साहनी पुत्र विशुनकुश साहनी के रूप हुई है|
सिद्धार्थनगर पुलिस ने बताया,' थाना जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के तनजवा ककरही टोला निवासी परमेन्द्र कुमार साहनी पुत्र कन्हैया साहनी से शातिर आरोपियों ने पी0डब्लू0डी0 विभाग में सुपरवाईजर के पद पर नौकरी दिलावाने के नाम पर 17 लाख रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था|
पुलिस ने बताया,''17 लाख रुपये ठग लेने के सम्बन्ध में परमेन्द्र कुमार साहनी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 2 आरोपियों को आज (29.10.2022 को) जोगिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1. राजू साहनी पुत्र विशुनकुश साहनी साकिन केवटलिया थाना उसका बाज़ार जनपद सिद्धार्थनगर
2.ओमप्रकाश पाठक पुत्र दिनेश कुमार पाठक साकिन श्रीदतगज थाना व जिला बलरामपुर, हाल पता मैक्स हस्पिटल सिद्धार्थनगर ।