बांसी/सिद्धार्थनगर: नगर निकाय चुनाव घोषित होने के बाद आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी में निर्माण कार्य तेज हो गया है। निर्माण किए जा रहे नाली,सीसी रोड आदि स्थाई निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। अभी दो दिन पहले निराला नगर में बन रहा नाली घटिया दर्जे के मसाले व ईंट के कारण वार्ड वासियों द्वारा रुकवा दिया गया | अब बेलबनवा में बन रहे सीसी रोड में मिट्टी युक्त बालू घटिया ईंट और नाममात्र के सीमेंट से हो रहे निर्माण पर जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं।
सूत्रों के अनुसार अपनों को ठीका देने का अनुबंध कर चुके पालिका के जिम्मेदारों को सिर्फ अपने मोटे कमीशन से मतलब है।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण बन रहा रोड कितने समय तक चलेगा, इस बात का जबाव किसी के पास नहीं है। निर्मित स्थल पर न जेई का पता है और न ही अधिशाषी अधिकारी नजर आते हैं। लाखों की बजट का सत्यानाश जारी है।बेलबनवा के रहने वाले लोगों ने कहा कि 7/1 का सीमेंट और मिट्टी युक्त बालू लगाकर सड़क बन रहा है|
रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय