Time:
Login Register

सिद्धार्थनगर: खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण के लिए होगा कैम्प का आयोजन

By tvlnews January 24, 2023
सिद्धार्थनगर: खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण के लिए होगा कैम्प का आयोजन

सिद्धार्थनगर: शासनादेश से मिले निर्देश के क्रम मे जिले मे अधिक से अधिक खाद्य कारोबारकर्ताओं को लाइसेंस व पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए कैम्प का आयोजन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने ज़िले के विभिन्न तहसीलों मे अधिकारियों को न्युक्त कर दिया है। उनमें 09 फरवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रभानु को सहियापुर मंडी में जिम्मेदारी दी गई है।प्रमोद कुमार वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी 16 फरवरी को मोदनवाल गेस्ट हाउस बांसी में व्यवस्था बनाएंगे। 


विजय कुमार यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी 07 फरवरी को नवीन सब्जी मंडी नौगढ़, रविन्द्र नाथ वर्मा 21 फरवरी को इटवा तहसील के बिस्कोहर में रहेंगे। श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय 27 जनवरी को बढ़नी में रहकर लाइसेंस व पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए कैम्प लगाएंगी।



इस बारे मे जीके दूबे सहायक आयुक्त (खाद्य) || खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि अधिक से अधिक खाद्य कारोबार कर्ता व दुकानदार निर्धारित तिथि पर तय शुदा स्थानों पर पहुंच कर अपने आई डी प्रूफ आधारकार्ड, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, बिजली बिल , किराया नामा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुँच कर आयोजित कैम्प में पंजीकरण व लाइसेंस का लाभ उठा सकते हैं।



रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय



You May Also Like