Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ SDM को सौंपा शिकायती पत्र, राशन डीलर पर निर्धारित राशन न देने और उचित मूल्य से अधिक दर पर खाद्यान्न देने का आरोप

  • by: news desk
  • 22 June, 2021
ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ SDM को सौंपा शिकायती पत्र, राशन डीलर पर निर्धारित राशन न देने और उचित मूल्य से अधिक दर पर खाद्यान्न देने का आरोप

सिद्धार्थनगर: तहसील परिसर में मंगलवार को मिठवल विकास क्षेत्र के बरगदवा के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया| ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी जग प्रवेश को शिकायत पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार रासन नहीं देता और कभी कभी देता भी है तो उचित मूल्य से अधिक दर पर खाद्यान्न देता है। तौल भी सही नहीं रहता। जब राशन को दूसरी जगह तौलवाया जाता है तो काफी कम निकलता है। यूनिट के अनुसार तो बिल्कुल ही नहीं देता। धमकाता भी है कोटेदार| अधिक रुपए लेने और कम तौलने की शिकायत कोटेदार से की जाती है तो वह धमकाने लगता है कि राशन कार्ड निरस्त करवा देगा।




ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार व्यापक पैमाने पर राशन वितरण में कालाबाजारी कर रहा है। प्रदर्शन करने वालों में राम संवाद मोहित सोनू गौतम शंभू यादव बघेली निवासी श्रीराम यादव का कहना है कि कोटेदार द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जाता है प्रति यूनिट 1 किलो कम सब को दिया जाता है कुछ लोगों को तो राशन कार्ड भी गायब कर दिया गया है हम लोग उनके घर जाते हैं तो हमारे साथ गलत व्यवहार किया जाता है। जिससे ग्रामीणों में कोटेदार महेंद्र कुमार चौबे की कार्यप्रणाली से खफा है|




 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कोटेदार को हटाने की मांग की है| बरगदवा गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार समुचित मात्रा में राशन नहीं देता है. मामले में उप जिलाधिकारी जग प्रवेश ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसील परिसर में तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।





रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन