बांसी/सिद्धार्थनगर: बांसी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित गड्ढे पर कब्जा किए लोगो पर चल रही कार्यवाही के क्रम मे शनिवार को एसडीएम न्यायालय ने नौ लाख रूपया जुर्माना के साथ साथ बेदखली का आदेश किया है । एसडीएम न्यायालय से हो रही लगातार कार्यवाही से सरकारी जमीन व गड्ढे पोखरी पर अवैध कब्जा करने वालो मे हड़कंप मचा हुआ है।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत आख्या को उत्तर प्रदेश प्रमीसेस एक्ट के तहत स्वीकार करते हुए एसडीएम न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 36 वर्ष से गड्ढे की जमीन पर कब्जा किए अशोक नगर वार्ड निवासी सोनू उर्फ सुरेन्द्र कुमार व वीरेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम पर नौ लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए बेदखली का आदेश दिया है। क्षतिपूर्ति नियमानुसार वसूल करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।
रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय