Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शामली: 54 करोड़ रुपए की लेन-देन के मामले में होमगार्ड को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, मांगा ब्योरा

  • by: news desk
  • 14 April, 2023
शामली: 54 करोड़ रुपए की लेन-देन के मामले में होमगार्ड को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस,  मांगा ब्योरा

उत्तर प्रदेश: शामली के होमगार्ड को 54 करोड़ रुपए की लेन-देन के मामले में आयकर विभाग से नोटिस आया। शामली के जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड सोमपाल सिंह को आयकर विभाग ने नोटिस भेज कर 54 करोड़ रुपए की लेनदेन का ब्यौरा मांगा है। वहीं,होमगार्ड ने इस तरह के किसी भी लेन-देन की जानकारी होने से इनकार किया है और साइबर सेल से मामले की जांच की गुहार लगाई है|



होमगार्ड सोमपाल सिंह कुड़ाना गांव का रहने वाला है और वर्तमान में डीएम कैंप कार्यालय पर तैनात है। 09 अप्रैल को होमगारड सोमपाल सिंह को आयकर विभाग की तरफ से एक नोटिस प्राप्त हुआ। नोटिस कहा गया है कि उसके नाम से बैंक खाते में 2018 से अब तक लगभग 54 करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका है और आयकर जमा नहीं किया गया है|



होमगार्ड का कहना है कि, उसके दो ही बैंक खाते हैं। एक बैंक खाते में वेतन आता है, जबकि दूसरा बैंक खाता कृषि से जुड़ा है। इसके अलावा आमदनी का कोई दूसरा जरिया नहीं है। होमगार्ड का कहना है कि उनके दोनों खातों से इतना बड़ा लेन-देन कभी नहीं हुआ।



SSP अभिषेक ने बताया, "सोमपाल सिंह ने साइबर सेल में अर्ज़ी दी है। नोटिस में बताया गया है कि उनके नाम से कंपनी बनी है जिसमें उनका खाता है और कुछ संदिग्ध लेनदेन हुआ है। साइबर सेल जांच कर रहा है।"



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन