Time:
Login Register

शाहजहापुर न्यूज़ : तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल,चालक पर मुकदमा दर्ज

By tvlnews March 17, 2025 0 Views
 शाहजहापुर न्यूज़ : तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल,चालक पर मुकदमा दर्ज


जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 13 मार्च की  रात लगभग 10:30 बजे हुआ, जब मिश्रिख, सीतापुर निवासी मोनेन्द्र सिंह अपनी स्कूटी (UP27BF3205) से अपनी बहन से मिलकर लौट रहे थे। उसी समय सफेद रंग की कार (UP27X0045) तेज गति से एसपी ऑफिस की ओर से आ रही थी और उसने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोनेन्द्र सिंह उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी चालक वैभव मिश्रा, निवासी दुर्गा एन्क्लेव, थाना रोजा, नशे की हालत में गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा। वहीं, हादसे के बाद मोनेन्द्र सिंह की घड़ी, सोने की चेन, डायमंड अंगूठी और पर्स भी गायब हो गया, जिसमें करीब 10-12 हजार रुपये थे।घायल मोनेन्द्र को तत्काल कन्नौजिया ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की पत्नी शिवि सिंह अरोड़ा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Share:

You May Also Like