शाहजहापुर न्यूज़ : तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल,चालक पर मुकदमा दर्ज

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 13 मार्च की रात लगभग 10:30 बजे हुआ, जब मिश्रिख, सीतापुर निवासी मोनेन्द्र सिंह अपनी स्कूटी (UP27BF3205) से अपनी बहन से मिलकर लौट रहे थे। उसी समय सफेद रंग की कार (UP27X0045) तेज गति से एसपी ऑफिस की ओर से आ रही थी और उसने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोनेन्द्र सिंह उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी चालक वैभव मिश्रा, निवासी दुर्गा एन्क्लेव, थाना रोजा, नशे की हालत में गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा। वहीं, हादसे के बाद मोनेन्द्र सिंह की घड़ी, सोने की चेन, डायमंड अंगूठी और पर्स भी गायब हो गया, जिसमें करीब 10-12 हजार रुपये थे।घायल मोनेन्द्र को तत्काल कन्नौजिया ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की पत्नी शिवि सिंह अरोड़ा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
