मार्च हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया #ज्ञात रहे होली पर बड़े लाट साहब के जुलुस में लाठी चार्ज हुई थी जिस वजह से कई लोग हुए थे घायल #इसी सन्दर्भ में आज हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए इस बर्बरता से लाठी चार्ज का विरोध करते दिए ज्ञान देकर जाँच की मांग की
जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के अनुसार शाहजहाँपुर शहर में होली के त्योहार पर एक परंपरा के अनुसार नवाब साहब का जुलूस निकाला जाता है जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरता है,उपरोक्त परंपरा लगभग 300 वर्ष पुरानी है परंतु इस बार जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से नहीं मानने दिया गया तथा उक्त नवाब के जुलूस पर शहर वासियों द्वारा रंग डालने की परंपरा रही है परंतु जिला प्रशासन ने नवाब के ऊपर रंग नहीं डालने दिया और जिसने भी रंग डाला उस पर लाठियां बरसाई गई #इतना ही नही पुलिस ने रास्ते चलते आम नागरिकों पर तथा जो लोग दर्शनकर रहे उनमें महिलाएं तथा बुजुर्ग शामिल थे उन पर भी लाठी चार्ज किया गया जिला प्रशासन का उक्त कार्यशैली बहुत ही निंदनीय है तथा हिंदू समाज को अपना त्यौहार मनाने से रोकने का एक कायरता पूर्ण प्रयास है, हिन्दू जागरण मंच इसका विरोध करता है,और कार्रवाई की मांग करता है,अगर कार्रवाई नही की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी....!