Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शाहजहापुर न्यूज़ : एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना खुटार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी बडी कार्यवाही

  • by: news desk
  • 17 March, 2025
 शाहजहापुर न्यूज़ : एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना खुटार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी बडी कार्यवाही


SWAT/एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना खुटार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मु0.अ0.स0. 128/25 धारा 103(1)/238/3(v) बीएनएस व 3(2)(v) sc/st act से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व अभियुक्तगण की निशादेही पर एक अदद मृतक का मोबाइल एवं सिम, एक खून लगा हुआ लोअर, आला कत्ल ( खून लगे हुये यूकेलिप्टिस के डण्डे ) किया बरामद”


पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदया के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक खुटार के नेतृत्व मे अपराधो की रोकथाम के क्रम मे दिनांक 17.03.2025 को थाना खुटार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स. 128/25 धारा 103(1)/238/3(v) बीएनएस व 3(2)(v) sc/st act से संबंधित 01 नफर नामजद अभियुक्त अंग्रेज सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह  उर्फ कन्ता नि0 ग्राम रघुनाथपुर वेला पहाड़ा थाना खुटार  जनपद शाहजहाँपुर उम्र 22 वर्ष तथा 01 नफर प्रकाश मे आया अभियुक्त रामवरन पुत्र  मैकूलाल नि0 ग्राम रघुनाथपुर थाना  खुटार   जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25  वर्ष मूल निवासी  रामनगर कालोनी थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर को चमराबोझी मोड से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही से एक अदद मृतक का मोबाइल एवं सिम , एक खून लगा हुआ लोअर , आला कत्ल ( खून लगे हुये यूकेलिप्टिस के डण्डे )  बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन