Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सरस्वती सरगम, स्नेहा बकली का भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फँसनी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

  • by: news desk
  • 08 January, 2025
सरस्वती सरगम, स्नेहा बकली का भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फँसनी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज


भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर सरस्वती सरगम अपनी सुरीली आवाज में एक बार फिर नया भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फँसनी' लेकर संगीतप्रेमियों के बीच हाजिर हुई हैं।


जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है। यह भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फँसनी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


वहीं इसके वीडियो क्यूट अदाकारा स्नेहा बकली अपनी मोहिनी मुस्कान और  दिलकश नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं।


वह जोरदार डांस मूमेंट से कयामत ढा रही हैं। जिसे देखकर हर कोई लट्टू हो रहा है और साथ ही साथ स्नेहा बकली की अदा पर लोग फिदा हो रहे हैं।


इसके वीडियो में दिखाया गया है कि लाइब्रेरी में पढ़ रही अपनी सहेलियों के पास तेजी से स्नेहा बकली आती हैं


और पानी छीनकर पीने लगती है तो उसकी सहेलियां पूछती हैं कि क्या हुआ? तो वह झिझकते हुए मुस्कुराहट के साथ कहती है कि...


'एगो लईका त पीछा हमर करत रहे, जिव जानते ऊ हमरा पे मरत रहे, ओकरा हँसी प हम तनिये स हँसनी,


दादा हो दादा दिल हम देईए के फँसनी...'


इस गाने को लेकर स्नेहा बकली कहती हैं कि 'ये सांग मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा है, क्योंकि इस गाने कॉन्सेप्ट काफी अलग है।


इसमें काम करके मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।


इस गाने को प्यार देने वाले सभी ऑडियंस व फैंस को दिल से धन्यवाद, हमेशा ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखें।'


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'दिल देई के फँसनी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाया है।


इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है,


जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज


मौर्या, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन