Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संतकबीरनगर: रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

  • by: news desk
  • 02 February, 2025
संतकबीरनगर: रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

संतकबीरनगर: नाथनगर ब्लॉक के युवा समाजसेवी एवम् रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव ने रविवार को अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। चोलखरी में आयोजित एक सादे समारोह में आजाद समाज पार्टी की सदस्यता अभियान समिति के जिलाध्यक्ष सोनू राव ने श्री यादव और उनके साथियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।


समारोह को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के सदस्यता अभियान समिति के जिलाध्यक्ष सोनू राव ने कहा कि आज के परिवेश में जब केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें तानाशाही रवैया अपना कर लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी हुई है तो सदन से लेकर सड़क तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण बुलंदी के साथ सरकार का विरोध कर रहे हैं। श्री राव ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम को दरकिनार करके परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में आज सर्व समाज का युवा अपने हक और अधिकार के लिए आजाद समाज पार्टी की तरफ आस भरी नज़रों से देख रहा है। बसपा पर भाजपा से मिली भगत का आरोप लगाते हुए श्री राव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और कांसीराम के मिशन से पूरी तरह भटक चुकी हैं। आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए निष्ठा पूर्वक लगातार काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर रावण की कार्यशैली, गरीबों, पीड़ितों और वंचित समाज के हितों के लिए उनके संघर्षी तेवर से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हूं।


पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में इस ब्लॉक क्षेत्र ही नही बल्कि समूचे धनघटा विधानसभा में पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान पार्टी के बस्ती जिले के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसीम खान, वरिष्ठ नेता पप्पू राव, जनार्दन यादव, राम सिंह यादव, सर्वजीत निषाद, नितेश यादव, अशोक कुमार भारतीय, राजाराम भारती, परशुराम निषाद, भालचंद गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन