76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभादेवी शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
अपने निर्धारित समय से ध्वजारोहण के पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ साथ अमर शहीद बलिदानियों को याद करते हुए माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा देश गीत ,हिंदी अंग्रेजी भाषण,के साथ साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
आपको बता दें कि ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच में प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, समन्यवक विजय राय,
प्रभादेवी पीजी कॉलेज डॉक्टर प्रमोद त्रिपाठी, प्रभावती देवी सुपर केयर हॉस्पिटल श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया
रवि प्रताप सिंह,कंगारू किड्स इंडस्ट्रियल,रिया मेहता, ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी, प्रभादेवी भगवती प्रसाद महाविद्यालय श्रीमती नीलम दुबे, शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय तुंगपार डॉक्टर कौशलेंद्र त्रिपाठी,
कैलाशी देवी केशव प्रसाद महाविद्यालय बदरा विश्वजीत दुबे, ने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान है,
जिन्होंने अपनी जान देकर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई है यह दिन हमें एकजुट होकर देश की अखंडता बनाए रखने और अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है, भारत विज्ञान, शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी है।