Time:
Login Register

संतकबीरनगर न्यूज़ : MD डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी........

By tvlnews January 26, 2025
संतकबीरनगर न्यूज़ : MD डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी........

जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित SURYA ग्रुप के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त स्टाफ के साथ परिसर में ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी


तत्पश्चात उन्होंने वीर सपूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया।


आपको बता दे कि जिले के जिला मुख्यालय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के साथ जीपीएस बालिका इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पंडित सूर्य नारायण इंटर कॉलेज, शुभी देवी महिला डिग्री कॉलेज,


लॉ कॉलेज और सूर्या हॉस्पिटल मे ध्वजरोहन कर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान लोग सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के पश्चात वीर सपूतो को याद कर उन्हे नमन किया।


इसके बाद प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी दक्षिणांचल मे स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पंडित अम्बिका प्रताप नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज डुमरी,


पंडित अखंड प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैनसिर, डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कलेक ऑफ एजुकेशन विश्वनाथपुर, श्रीमती चंद्रावती देवी महिला पीजी कॉलेज तामेश्वरनाथ, पंडित अम्बिका प्रताप नारायण महिला पीजी व इंटर कॉलेज डुमरी,


एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर, पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी व इंटर कॉलेज नाथनगर, बाबा पर्वत नाथ पीजी व इंटर कॉलेज पर्वतवा मे ध्वजारोहन कर तिरेंगे को सलामी देने के बाद मीरगंज स्थित सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन,


पूर्वांचल डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज मुंडेरवा, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती आदि संस्थाओं मे ध्वजरोहन कर तिरेंगे को सलामी दी।


इस दौरान एमडी डॉक्टर उदय प्रताप त्रिवेदी ने कहा कि देश की आजादी में अहम योगदान निभाने वाले वीर सपूतों की बदौलत आज हमें आजादी मिली हैं


इन वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने समस्त स्टाफ के साथ देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया।


इससे पूर्व  एकेडमी मे आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने सरस्वती व गणेश वंदना के साथ आये हुए अतिथि के सम्मान मे स्वागत गीत के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति किये जहाँ आए हुए


सभी अतिथियों से खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर  पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव रवीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य चिंतामणि उपाध्याय शरद त्रिपाठी ममता पांडे सहित सभी संस्थाओं की शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

You May Also Like