Time:
Login Register

संतकबीरनगर न्यूज़ :सरकारी डॉक्टररों के प्राइवेट प्रेक्टिस लगाम लगाने कों लेकर मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में DM -SP, CMO ने की बैठक

By tvlnews March 1, 2025
संतकबीरनगर न्यूज़ :सरकारी डॉक्टररों के प्राइवेट प्रेक्टिस लगाम लगाने कों लेकर मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में DM -SP, CMO ने की बैठक


DM संतकबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी डॉक्टरों कों चेतावनी दिया हैं क़ि प्राइवेट प्रेक्टिस करने से बचें। शासन के आदेश का पालन करें उलंघन किया जाना सेवा नियमावली के विपरीत हैं।


DM ने कहा की प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालों सरकारी डॉक्टरों कों चिन्हित किया जायेगा जिसके लिए अलग से टीम गठित किया गया सबूत के साथ रिपोर्ट मिलने  पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर बर्खास्त के लिए शासन कों पत्र भेजा जायेगा और जिले स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी।


शासन के निर्देश पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले सरकारी  डॉक्टर पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई हैं जिसमे DM-SP, CMO -CMS एवं एलआईयू विंग शामिल हैं।


जिलाधिकारी ने सरकारी डॉक्टरों से अपील भी किया हैं सरकारी सेवा का दायित्व निर्वहन करें। जनपद वासियों कों बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करें।



You May Also Like