Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संतकबीरनगर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, डॉ उदय चतुर्वेदी ने कहा- जनता जनार्दन की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य

  • by: news desk
  • 05 September, 2021
संतकबीरनगर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन,  डॉ उदय चतुर्वेदी ने कहा- जनता जनार्दन की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य

संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले के तामेश्वरनाथ स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे,  एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान मेगा स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर में आए सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श व निशुल्क दवाईयां लेकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया|



 आपको बता दे कि जिला मुख्यालय स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा तामेश्वरनाथ स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उन्होंने अपने भाई सदर विधायक जय चौबे व अपने शिष्य जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ पहुंचकर मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। 



इस दौरान एमडी. डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि चतुर्वेदी परिवार हमेशा जनता जनार्दन के हित के लिए प्रयासरत है कोविड-19 महामारी से जहाँ सभी लोग परेशान हैं तो वहीं गरीब असहायों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके जिसके उद्देश्य से निशुल्क मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। 



उन्होंने कहा कि हमारा परिवार निरंतर क्षेत्र का विकास और जनता के उत्थान के के लिए कार्य करने हेतु प्रयासरत है इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ शिविर के आयोजन की अधिक आवश्यकता है, जहां सर्वगुण संपन्न व्यक्ति अपना इलाज कहीं भी करा सकता है लेकिन समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित होते है| उन्होंने कहा कि मै निरंतर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु कृतसंकल्पित हूं |



जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ शिविर के आयोजनों की अधिक आवश्यकता है, जहाँ गरीब असहाय इस लाभ उठा सके। निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों का वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी मेगा स्वास्थ्य शिविर में आये सभी मरीजों ने जहाँ चतुर्वेदी परिवार के इस कार्य की जमकर सराहना करते नजर आये|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन