जनपद संतकबीरनगर के विकास खण्ड बघौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बालू शासन के ग्राम सभा अध्यक्ष मा0 सत्यप्रकाश राय
उर्फ़ पिन्टू राय जी ने जिले के चर्चित व जनता के दिलों पर राज करने वाले माननीय विधायक श्री अनिल त्रिपाठी जी से मिलकर एक
तरफ जहां बुके देकर नव वर्ष मंगलमय हो की शुभकामनाएं ज्ञापित किये वही ग्राम पंचायत के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर वार्ता भी
किये और विधानसभा 312 के उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किये माननीय विधायक श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि मैं प्रतिबध्य हूं
जनता के प्रति और हर मुद्दे और विकास कार्यों पर पहल करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है वहीं मैं कर रहा हूं आज उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से और केंद्र सरकार के पूर्ण रूप से
जो पिछले कुछ समय से थोड़ा बहोत ग्रामीण इलाकों की सड़कें खराब थी आज वह निमार्ण पूर्ण हो चुका है कहीं भी सड़कें टुटी नहीं जनता बेहद खुशहाल हैं
पूर्व की सरकारों में जो कठिनाई का सामना किया जनता ने आज वह माननीय मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में खुश हैं
और हर योजना का लाभ भी पूर्ण रूप से ले रही है ग्राम पंचायत प्रधान श्री सत्यप्रकाश राय ने जनपद संतकबीरनगर के जिला अधिकारी की भी माननीय विधायक जी से सराहना किये है
श्री राय ने कहा कि जनपद के कलेक्टर साहब भी हमारे जनपद को एक नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पूर्ण रूप से लगे हैं
और हमारे जिले का रंग रूप ही बदल रहा है
आदि बातों की चर्चा करते हुए जनपद के विधानसभा 312, को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए केन्द्र सरकार से भी मिलने वाले विभिन्न
पहलुओं पर चर्चा किए माननीय विधायक श्री अनिल त्रिपाठी जी जनता के हर सुख दुःख में सदा साथ रहने वाले विधायक त्रिपाठी ने ने कहा
की मैं नेता नहीं हूं सम्मानित जनता का बेटा हूं आज जिस उच्च पद पर जनता ने हमें आशिन किया है है हृदय की गहराईयों से जनता का
आभार व्यक्त करता हूं सभी विधानसभा लोक सभा वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं माननीय विधायक श्री अनिल त्रिपाठी