Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संतकबीर नगर न्यूज़ : डीएम की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

  • by: news desk
  • 21 January, 2025
संतकबीर नगर न्यूज़ : डीएम की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।


समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया


कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य एवं पानी का कनेक्शन आदि से सम्बंधित समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


उन्होंने 15 वां वित्त आयोग में उपलब्ध धन के सापेक्ष खर्चे एवं कार्य कराने का विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य योजना के सापेक्ष कार्याे में प्रगति लायी जाये।

जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित निर्माण कार्यो में प्रगति एवं छात्रवृत्ति का वितरण आदि से सम्बंधित समीक्षा की गयी।


समीक्षा के दौरान विद्यालयों में मध्यान भोजन का डाटा फीड करते हुए अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा के साथ-साथ भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति की आकड़ेवार समीक्षा की गयी।


ग्रामीण स्टेडियम की कार्याे की प्रगति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, फैमिली आई0डी0 बनायी जाने की प्रगति सहित अन्य विकास एवं निर्माण कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियोें को निर्देशित किया।


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की ब्लाकवार जानकारी प्राप्त करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये लक्ष्य के आधार पर जिन परिवारों का राशन कार्ड नही बना है उनकी फैमिली आई0डी0 बनायी जानी है।


समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 07.41 प्रतिशत परिवारों का ही फैमिली आई0डी0 बन पाया है।


धीमी प्रगति पायी जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आगामी 31 जनवरी 2025 तक प्रत्यके विकास खण्ड में कम से कम 02 हजार फैमिली आई0डी0 का रजिस्ट्रेशन करवाते हुए बनाये जाने हेतु निर्देशित किया।


जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए,


आइजीआरएस के प्रकरणों की सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए निर्धारित समय अवधि में आवश्यकतानुसार मौके का निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए जिससे कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए।


उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये,किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।


इस अवसर पर डीसी एन०आर०एल०एम० जीशान रिजवी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे,उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार,


प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह,ए०आर०टी०ओ० प्रियवंदा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र,ए०डीएस०टी०ओ० रवीन्द्र कुमार यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन