धनघटा महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पी और भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी धनघटा के पूर्व विधायक श्री अलगू प्रसाद चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब के योगदान को देश के लिए अमूल्य बताते हुए उनके संघर्ष और समता के सिद्धांतों को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और अवसर की समानता का संदेश दिया। उनके संविधान निर्माण कार्य ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूती दी और समाज के हर वर्ग को एक समान अधिकार दिया। आज भी उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।