संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में अपने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए एडमिशन की चाहत जहां अभिभावकों में रहती हैं वहीं एकेडमी की पिछले कई वर्षों की सफलता के चर्चे सुन स्टैंडर्ड क्लास के बच्चे स्वयं भी एकेडमी का विजिट कर प्रवेश से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं। वहीं आज जब एकेडमी में चल रही हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा का अंतिम दिन था तब विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एडमिशन टेबल पर जाकर संबंधित से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी हासिल करते दिखे।
हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को सूर्या एकेडमी के जिम्मेदारों ने परीक्षा समाप्ति के बाद सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। पूरे मामले पर एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज परीक्षा की समाप्ति पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने फर्स्ट ईयर में एडमिशन की चाहत में एडमिशन काउंटर पर जाकर प्रवेश फॉर्म और प्रास्पेक्टस लिया है।नए बच्चे एडमिशन के लिए अति उत्साहित दिखे है।उन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च को प्रवेश परीक्षा और शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा के बाद 03 अप्रैल से हमारे यहां कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही फर्स्ट ईयर में जाने वाले बच्चों को आगामी दिनों में फ्री टेबलेट दिए जाने के लिए प्रबंध तंत्र पूरी तरह से संकल्पित है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव बताया कि विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कार्य लगातार जारी है। 20 मार्च को विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ एनुअल रिपोर्टिंग का आयोजन भी किया गया है रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा है कि जिस भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह विद्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर ले और प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सके।