Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संतकबीर नगर न्यूज़ : एम, एन, पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी मे धूम-धाम से मना 76 वाँ गणतंत्र दिवस

  • by: news desk
  • 27 January, 2025
संतकबीर नगर न्यूज़ : एम, एन, पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी मे धूम-धाम से मना 76 वाँ गणतंत्र दिवस


जनपद के सेमारियांवा क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित एम, एन, पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में 76 वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक पर्व के अवसर पर जश्न ए आजादी मे डूबा रहा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर मेराज अहमद,एम, एन, पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी ने झण्डारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। अतिथियों के साथ ही स्कूल के नौनिहालों ने भी तिरंगे को सलामी दिया।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि इंजीनियर मेराज अहमद ने कहा कि तिरंगा भारत के गणतांत्रिक स्वरूप का परिचायक है। इस तिरंगे को देश का ताज बनाने के लिए हजारों अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दिया है।


अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमे जाति,धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सच्चे हिन्दुस्तानी के रूप मे अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए देश को विश्व का सिरताज बनाना होगा।


स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी ने छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रहित,राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र भक्ति के भाव को आत्मसात करके देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।


जनाब नदवी ने कहा कि देश का भविष्य शैक्षणिक संस्थानों से ही निकलता है। ऐसे मे संस्थान के नौनिहालों को देश की एकता, अखण्डता और मजबूती के लिए निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए इस ऐतिहासिक पर्व पर संकल्प लेना होगा


और हमें शिक्षा से लेकर खेल,साहित्य और सामाजिक क्षेत्रों मे बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पित होना होगा। जनाब नदवी ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण अंचल के इन नौनिहालों को राष्ट्रीयता के सूत्र मे पिरोकर उन्हे एक सच्चा हिन्दुस्तानी बनाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी ।


स्कूल के बच्चों ने अपनी देशभक्ति प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य इसरार अहमद ने किया। इस दौरान जनाब मौलाना हादी खान, सालिम हाशिमी, सईद अहमद,हबीबुर्रहमान, खालिद चौधरी, महेन्द्र कुमार, सीमा खानम, आकाश सोनी,


मीना कुमारी, रमेश कुमार, राम फूल, आशिया खातून, राजिदा खातून, सायबा खातून, लालमन वर्मा, उदय राज तिवारी, रामनरेश, रमेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन