Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ 'देशद्रोह' का केस दर्ज, तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से करने का आरोप

  • by: news desk
  • 18 August, 2021
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ 'देशद्रोह' का केस दर्ज,  तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से करने का आरोप

संभल: 'तालिबान समर्थन वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल में देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है| संभल सदर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 A,124 A,295 A के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है| थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।



संभल पुलिस  ने बताया,',''यह शिकायत की गई कि सांसद शफीकुर रहमान बरक ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की। ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। दो अन्य लोगों ने FB वीडियो में ऐसी ही बातें कहीं, उन पर भी मामला दर्ज किया गया है|




एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया,'' थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई|



मिश्रा ने बताया,''तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है, इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उपरोक्त लिखित तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों के ख़िलाफ धारा-124 ए, 153 ए और 295 ए IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया|



केस दर्ज होने के बाद संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा '''मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध...  मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया|




गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के संभल से SP सांसद बर्क ने कहा था कि तालिबान अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अफगान लोग उसके नेतृत्‍व में आजादी चाहते हैं|



सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि,''जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था, तब हमारे देश ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। अब तालिबान अपने देश को आजाद करके चलाना चाहता है। तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने देश में बसने नहीं दिया|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन