Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सलमान खान की 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट, फ्लॉप की ओर बढ़ रही फिल्म?

  • by: news desk
  • 03 April, 2025
सलमान खान की 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट, फ्लॉप की ओर बढ़ रही फिल्म?


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। शुरुआती कुछ दिनों की कमाई ठीक रही, लेकिन फिर फिल्म की ग्राफ तेजी से गिरने लगा।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' ने अपने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 29 करोड़ पहुंचा। हालांकि, तीसरे दिन ही इसमें भारी गिरावट आई और फिल्म सिर्फ 19.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी। वहीं, चौथे दिन यह आंकड़ा और गिरकर मात्र 9.75 करोड़ रुपये रह गया। कुल मिलाकर, चार दिनों में 'सिकंदर' ने 84.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।


सलमान खान जैसे बड़े स्टार की फिल्म होने के बावजूद 'सिकंदर' को दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिल रहा, जितनी उम्मीद की जा रही थी। समीक्षकों और दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया के कारण फिल्म की लोकप्रियता कम होती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर नकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं, जिससे वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी कमजोर पड़ गई है।


अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो आने वाले दिनों में इसके लिए 200 करोड़ का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो सकता है। सलमान खान की पिछली कुछ फिल्मों की तुलना में 'सिकंदर' का यह प्रदर्शन कमजोर माना जा रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में फिल्म अपनी पकड़ बना पाती है या यह सलमान की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल हो जाएगी।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन