Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देवबंद इलाके से अवैध तरीके से रह रहा बांग्लादेशी शख्स गिरफ़्तार: 2017 से दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहा था, बांग्लादेशी पासपोर्ट व अवैध भारतीय दस्तावेज बरामद

  • by: news desk
  • 29 April, 2022
देवबंद इलाके से अवैध तरीके से रह रहा बांग्लादेशी शख्स गिरफ़्तार: 2017 से दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहा था, बांग्लादेशी पासपोर्ट व अवैध भारतीय दस्तावेज बरामद

सहारनपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के दारुल उलूम में पढ़ाई करने वाले एक छात्र को उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है। 'ये व्यक्ति 2017 से देवबंद इलाके में रह रहा था। इसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, अवैध भारतीय दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, आधारकार्ड बरामद हुए हैं| 



मिल रही जानकार के मुताबिक, यूपी एटीएस को दारुल उलूम में छात्र के फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिला लेने की जानकारी मिली। वह वहां पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस मामले की जानकारी के बाद एटीएस ने छात्र को गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबि,''बांग्लादेश के फेक दस्तावेज के आधार पर दाखिला लिया था। गिरफ्तार किया गया छात्र बांग्लादेशी बताया जा रहा है।



 उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा,'' UP ATS द्वारा अवैध बांग्लादेशी और म्यांमार से आए हुए ऐसे लोग जो अवैध तरीके से UP में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम तलहा तालुकदार उर्फ फारुख है, उसे गिरफ़्तार किया गया है| 



प्रशांत कुमार ने कहा,'ये व्यक्ति 2017 से देवबंद इलाके में रह रहा था। इस पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कोर्ट में पेश किया जाएगा, विभिन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, अवैध भारतीय दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, आधारकार्ड बरामद हुए हैं| 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन