सड़क पर हंगामा कर रहा कथित गो रक्षक नेता है, ये एक युवक को गोकशी में गिरफ़्तार कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहा है, लेकिन पुलिस ने इसकी हवा निकाल दी, इसने हंगामा करने और एक शख़्स को झूठे केस में फंसाने के लिए 50 हजार रुपए लिए है...अब इसको ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिए।