Time:
Login Register

लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया जाएगा

By tvlnews January 23, 2021
लालू यादव की हालत गंभीर,  एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया जाएगा

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है|चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव इस समय रांची के RIMS में भर्ती हैं| हालत नाजुक होने की वजह से उनको दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है|राष्ट्रीय जनता दल नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव रिम्स(रांची) पहुंचे। तेजस्वी यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनके पिता के फेफड़ों में पानी भरने की जानकारी दी है। साथ ही, उनके चेहरे पर सूजन भी आ गई है।




RIMS(रांची) में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि,''हम लोगों ने फैसला लिया है कि उन्हें उच्च केंद्र भेजा जाएगा। उन्हें एम्स भेजा जाएगा। यह आगे कि तैयारी पर नर्भर है कि वे कितने देर के बाद निकलेंगे| जानकारी मिली है कि शाम पांच बजे एयर एंबुलेंस से लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स भेजा जाएगा। उमेश प्रसाद ने बताया कि,"हमने एयर एंबुलेंस द्वारा उन्हें (RJD नेता लालू प्रसाद) AIIMS, दिल्ली में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है|



तेजस्वी यादव ने बताया, "लालू जी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनकी सेहत में गिरावट आई है। मेडिकल टीम और डॉक्टरों को फैसला लेना है। रिपोर्ट देखकर जैसा फैसला होगा बताया जाएगा।


गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद तेजस्वी ने बताया कि उनके पिता की 25 फीसदी किडनी काम कर रही है। उनका क्रैटनाइन लेवल भी बढ़ा हुआ है। वहीं, फेफड़े के संक्रमण से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। लालू यादव की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए थे| दिल्ली लाए जाने के दौरान परिवार उनके साथ रहेगा|



तेजस्वी ने यादव शुक्रवार को कहा था,''गुरुवार शाम को ख़बर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है। उनकी किडनी 25% ही काम कर रही है। हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है। उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है। निमोनिया पाया गया है|







You May Also Like