Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जेल से BJP MLA को फोन करने के बाद RIMS भेजे गए लालू यादव

  • by: news desk
  • 26 November, 2020
जेल से BJP MLA को फोन करने के बाद RIMS भेजे गए लालू यादव

रांची: राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कैली बंगले (RIMS निदेशक के बंगले) से वापस राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में शिफ्ट किया गया। बिहार के भाजपा विधायक को कथित तौर पर कॉल करने के आरोपों के बाद सजायाफ्ता लालू प्रसाद को कैली बंगले (RIMS निदेशक के बंगले) से वापस राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में स्थानांतरित किया गया।



झारखंड के जेल महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने चारा घोटाले में सजा काट रहे और रिम्स  में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा मंगलवार को बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान को कथित तौर पर फोन किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं| फोन पर हुई इस बातचीत में ललन पासवान को लालू कथित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए मंत्री पद का लालच देते और अनुपस्थित होने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण का बहाना बनाने की बात भी कहते सुनाई देते हैं|





भूषण ने बताया कि इस मामले में उन्होंने रांची स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक और रांची के उपायुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं| उन्होंने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी| भूषण ने कहा कि हिरासत में फोन या मोबाइल का उपयोग अवैध है| ऐसे में यदि यह मामला सच साबित होता है तो पहले यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल फोन लालू प्रसाद के पास पहुंचा कैसे और इसके लिए कौन दोषी है?





उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत से किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत जेल नियमावली का उल्लंघन है| ऐसे में इस ऑडियो के सही साबित होने पर जेल नियमावली के अनेक प्रावधानों के तहत कार्रवाई संभव है| महानिरीक्षक ने हालांकि स्पष्ट किया कि जब सजायाफ्ता कैदी इलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसकी सुरक्षा और उसके द्वारा जेल नियमावली का पालन कराने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होती है और लालू के मामले में यह जिम्मेदारी रांची जिला प्रशासन की है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन