रांची: मॉडलिंग करने वाली ज्योति शर्मा नामक लड़की रांची और आस-पास के इलाकों में ब्राउन शुगर और ड्रग्स के कारोबार की सरगना के तौर पर सामने आई है। रांची पुलिस ने ज्योति और उसकी मां मुन्नी देवी सहित रैकेट से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है|
ब्राउन शुगर और ड्रग्स के इस कारोबार को मॉडल ज्योति अपनी मां मोनी देवी, चचेरे भाई अर्जुन शर्मा, बलराम शर्मा और दोस्त राहुल शर्मा के साथ चला रही थी| शहर में चलने वाली लेट नाइट पार्टियों, होस्टल और दूसरे स्थानों पर ज्योति खुद ड्रग पैडलर का काम किया करती थी|
रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने ज्योति और उसकी मां मुन्नी देवी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर और दो लाख 90 हजार रुपये कैश और कुछ मोबाइल फोन बरामद किये हैं| पांचों से सुखदेव नगर थाने में पूछताछ की जा रही है|
बता दे कि, इससे पहले रांची पुलिस ने 16/17 नवंबर 2021 को मॉडल ज्योति शर्मा और हर्ष कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था। मॉडल ज्योति शर्मा नशे की पुड़िया को सप्लाई करने के लिए नए एजेंट्स की भर्ती करती थी और नए नशे करने वाले युवको को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी|
रांची पुलिस ने ज्योति शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| जेल से निकलने के बाद ज्योति शर्मा दिल्ली चली गई| इसी दौरान कुछ ब्राउन शुगर के तस्करों ने ज्योति शर्मा से कांटेक्ट किया और उसे रांची में ड्रग्स के धंधे में दोबारा शामिल होने को कहा| दिल्ली से रांची आने के बाद दोबारा ड्रग्स के धंधे में उतरने के बाद ज्योति ने अपना ठिकाना रांची के पुंदाग जिला को बना लिया है| वहीं, से वह अपनी मां और चचेरे भाइयों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रग्स सप्लाई किया करती थी|