Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

2024 के बाद UP में भाजपा की सरकार नहीं बचेगी, सरकार ने रामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया, गलियों में पुलिस घूम रही : सपा

  • by: news desk
  • 01 December, 2022
2024 के बाद UP में भाजपा की सरकार नहीं बचेगी, सरकार ने रामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया, गलियों में पुलिस घूम रही : सपा

रामपुर: Rampur Assembly Bypolls:  रामपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा प्रत्याशी आसिम रज़ा जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर जनता जनार्दन से सपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। अखिलेश यादव ने आज रामपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों और किसानों पर अत्याचार कर रही है। मोहम्मद आजम खान साहब पर झूठे मुकदमें लगाकर अन्याय किया। 


यादव ने कहा कि हम लोग कानून और संविधान को मानने वाले हैं और संविधान के दायरे में लड़ाई लड़ रहे है। जो सत्ता में बैैठे हैं, उन्हें कानून और संविधान की परवाह नहीं है। वे न कानून मान रहे हैं और न संविधान। यादव ने लोगों से अपील की कि जो भी जोखिम उठाना पड़े उसे उठाकर वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बाहर करें। 


यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में भी जनता ने जिन्हें हराया था वे बेईमानी से कुर्सी पर बैठ गए। विधानसभा चुनाव में भी जनता ने समाजवादी सरकार बनाने के लिए वोट किया था। जिनकी सभाओं में कुर्सियां खाली रहती थी वे तमाम हथकंडे अपनाकर सत्ता में आ गये।


यादव ने कहा कि आप लोग रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताइये। 2024 में बदलाव आयेगा। उसके बाद यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि रामपुर का उपचुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं है। यह भाजपा सरकार को हिलाने का चुनाव है।अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में बैठकर जो लोग अन्याय कर रहे हैं वे हम लोगों को इतना मजबूर न कर दें कि जब हम सरकार में आ जाये तब वहीं कार्यवाही करनी लड़े, जो ये लोग कर रहे हैं।


अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब आज के मुख्यमंत्री जी की भी फाइल मेरे सामने आयी थी लेकिन हमने वापस कर दिया था। हम समाजवादी लोग उस तरह की राजनीति नहीं करते जैसा ये लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर स्तर पर अन्याय और अत्याचार कर रही है। लखीमपुर खीरी में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया था। भाजपा के लोगों ने अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों की जान ले ली। यह हमारे सिख भाइयों और किसानों की ताकत थी जिनके सामने प्रधानमंत्री जी को झुकना पड़ा और तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा।


जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मैंने रामपुर को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर पहुंचाया। विश्वविद्यालय बनाया, गरीबों के बच्चों को शिक्षा का इंतजाम किया। लेकिन आज सरकार ने रामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया। गलियों में पुलिस घूम रही है। लोगों को डराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने हक और सम्मान के लिए अन्याय, अत्याचार के खिलाफ निकल कर वोट करें। 



 सभा को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा को जिताकर अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान साहब के हाथों को मजबूत करने की अपील की। सभा को समाजवादी पार्टी के सांसद एस.टी. हसन, विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां, अब्दुल नसीर खां और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा समेत अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।



अखिलेश यादव ने इससे पूर्व संभल जनपद में बहजोई में फरीदपुर खुशहाल में पूर्व सांसद स्व0 बृजेन्द्र पाल सिंह के निधन से शोकाकुल परिजन एवं विधायक पिंकी यादव के आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन