Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: कोसी नदी पुल के पास ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला सहित 6 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

  • by: news desk
  • 17 July, 2022
रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: कोसी नदी पुल के पास ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला सहित 6 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

गोंडा: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया| रामपुर जिले में शनिवार/रविवार की रात में थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कोसी नदी पुल के पास ट्रक व डबल डेकर बस की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 लोग घायल हैं। पुलिस ने सभी 6 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हादसे पर दुःख जताया है| 




रामपुर पुलिस के मुताबिक 16/17 जुलाई, 2022 की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कोसी पुल के पास हुई दुखद सड़क दुर्घटना में 01 महिला व 05 पुरूषो सहित कुल 06 लोगो की मृत्यु हो गयी है, 45 लोग घायल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल रामपुर में चल रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर ट्रक चालक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




जानकारी के मुताबिक,'यात्रियों से भरी डबल डेकर बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। जबकि मुरादाबाद से ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था।  रात करीब 12 बजे रामपुर-बरेली राजमार्ग पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कोसी पुल के पास यात्रियों से भरी डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई| सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


मृतकों की पहचान बस में सवार साक्षी (26 साल), शाहजहांपुर के जलालनगर बजरिया निवासी बस का हेल्पर करण राठौर (20),  हापुड़ निवासी बस चालक हुस्ने आलम (32), बस में सवार अब्दुल वहीद (45), नसीम (52) शमीम उल हक (32) के रूप में हुई है| 45  यात्री घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी।

 



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद रामपुर में वाहन दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


हादसे पर दुःख जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''उत्तर प्रदेश के रामपुर में बस और ट्रक की टक्कर से हुए दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर बहुत दुःखद है।  मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।



भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,'' रामपुर, उत्तर प्रदेश में यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे से मन को भारी दुख पहुंचा। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन