Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

  • by: news desk
  • 13 October, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज नवरात्रि पर्व की अष्टमी को बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर पंहुचे। उन्होंने वहां मां महामाया मंदिर में देवी माता की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने नागरिकों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी।



 इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्री रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, श्री आशीष सिंह ठाकुर, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, एसपी श्री दीपक कुमार झा सहित  क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि के अवसर पर पाटन ब्लॉक में विराजित देवियों का दर्शन कर और पूजा अर्चना की। उन्होंने पाटन में मां महामाया, सोनपुर में ज्वाला देवी और अग्रेसर में डिडनेश्वरी देवी का दर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कौही में मां काली के दर्शन किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पवित्र अवसर पर आप लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूं। यह मेरे लिए हार्दिक खुशी का अवसर है। देवी मां की अपार कृपा छत्तीसगढ़ पर रही है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आज देवी का आशीर्वाद लेने आया हूं। 



इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्राम आगेसरा में ग्रामीणों को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदलने की दिशा में काम किया है। इसके लिए हमने परंपरागत और आधुनिक साधन अपनाये हैं। 




किसानों को मजबूत करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से बड़े कार्य किए हैं। इसका लाभ दिख रहा है, सिंचाई के अवसरों के लिए कार्य किया गया है।  किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाना तथा ग्रामीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में हम काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मां के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन