रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में थाना सरेनी पुलिस ने मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त रवि उर्फ गौरव सैनी पुत्र कमलेश सैनी (निवासी ग्राम व थाना हुसैनगंज तिवारीपुर जनपद फतेहपुर) को थाना क्षेत्र के गंगागंज चौराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसकी जामातलाशी में 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गौरव सैनी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं-63/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।