Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली में छोटा हाथी चालक की पिटाई: बच्चा चोर समझकर चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा..वाहन भी क्षतिग्रस्त, किसी तरह से बची जान; 7 लोग गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 September, 2022
रायबरेली में छोटा हाथी चालक की पिटाई:  बच्चा चोर समझकर चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा..वाहन भी क्षतिग्रस्त, किसी तरह से बची जान; 7 लोग गिरफ्तार

रायबरेली:  रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरपहा में  शुक्रवार, 09 सितंबर 2022 को भीड़ ने एक लोडर (छोटा हाथी) चालक को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा तथा उसके छोटा हाथी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया| आसपस के लोगों के आ जाने से लोडर चालक की किसी तरह जान बच सकी|सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को कोतवाली लेकर आई| पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घायल चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 



बांदा जिले के जमालपुर थाना के ग्राम कन्नौड़ी निवासी सौरभ पुत्र राम प्रताप पाल लोडर से लखनऊ सामान छोड़ने गया था। वापसी में वह लालगंज थाने से महज 1 किलोमीटर आगे कोरिहरा नहरिया पर चाय पीने लगा। इस बीच सेमरपहा गांव के पास स्थानी लोगों ने लोडर चालक सौरभ को बच्चा चोर समझकर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा तथा उसके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया| कुछ लोगों ने उसे किसी तरह बचाया और पुलिस के हवाले किया। लेकिन फिर भी गांधी चौराहे से थाने ले जाते समय उसको भीड़ ने फिर से जमकर पीटा।



पुलिस के मुताबिक,'' शुक्रवार दिनाँक 09 सितम्बर 2022 को वादी सौरभ पुत्र रामप्रताप निवासी ग्राम कन्नौड़ी ,जनपद बाँदा द्वारा थाना लालगंज पर सूचना दी गयी कि वह छोटा हाथी वाहन संख्या-UP90AT0547 से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाँदा जा रहे थे तभी समय लगभग 3:00 बजे अपराह्नन लालगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेमरपहा के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ी को रोककर उन्हे व उनके साथियों को बच्चा चोर समझकर गाली-गलौज तथा मारपीट की गयी, गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।



पुलिस ने बताया कि,''प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित करते हुये आरोपीगण 1-प्रशांत पुत्र पप्पू, 2-मनीष पुत्र अवधेश, 3-उत्तम सिंह पुत्र करुणा शंकर सिंह, 4-करन पुत्र करुणा शंकर सिंह, 5-धुन्नर प्रसाद पुत्र शिवकण्ठ निवासीगण ग्राम नन्दाखेड़ा थाना खीरों रायबरेली, 6-मनीष पुत्र राकेश निवासी ग्राम सेम्बैसी थाना लालगंज रायबरेली, 7-कमलेश पुत्र स्व0 ठाकुरदीन निवासी सेमरपहा थाना लालगंज रायबरेली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है|



 जिनके विरूद्ध थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या-530/2022 धारा-147,148,323,308,504,506 व 427 भादवि तथा धारा-07 सीएलए एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।



किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट व दर्व्यवहार न करें। यदि किसी माध्यम से बच्चा चोरी जैसी कोई सूचना व घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल सम्बंधित थाना/डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचित करें। रायबरेली पुलिस आपकी सेवा/सुरक्षा में सदैव तत्पर है । बच्चा चोरी जैसी झठी अफवाह फैलाने, किसी आमजन से मारपीट/दर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध रायबरेली पुलिस द्वारा कठोर/दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी: रायबरेली पुलिस की अपील 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन