रायबरेली: पेड़ में बांधकर चोरों की पिटाई करने का वीडियो वायरल
By tvlnews
August 8, 2020
रायबरेली: रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रांसफार्मर से तेल चुराते समय दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसके बाद दोनों चोरो को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेतों की तरफ गए हुए थे तभी उनकी नजर पड़ी और दोनों चोरो को पकड़ लिया। चोरों की पेड़ से पिटाई करने के मामले में जब पुलिस को सूचना लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। यह दोनों चोर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सेवंथी मजरे डिधौरा गांव के रहने वाले चोर गंगाचरण और इसका साथी अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
