रायबरेली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज रायबरेली पहुंचे| अखिलेश यादव ने कहा, " गंगा विलास क्रूज कोई नया क्रूज नहीं है ये पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जानकारी मिली है कि ये 17 साल से चल रहा है और इसमें केवल कुछ हिस्सा जोड़कर कह रहे हैं कि हमने ये शुरू किया है। BJP के लोग प्रचार करने और झूठ बोलने में बहुत आगे हैं|
बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को VC के माध्यम से वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना किया था|
प्रधानमंत्री द्वारा गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाने को लेकर पूछे प्रश्न के उत्तर में अखिलेश यादव ने कहा कि,''वाराणसी में गंगा विलास क्रूज कोई नया क्रूज नहीं है ये पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जानकारी मिली है कि ये 17 साल से चल रहा है और इसमें केवल कुछ हिस्सा जोड़कर कह रहे हैं कि हमने ये शुरू किया है। BJP के लोग प्रचार करने और झूठ बोलने में बहुत आगे हैं|
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- 'मैंने सुना है कि पवित्र गंगा नदी पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाले बार भी हैं...'| उन्होंने आगे कहा,'' माँ गंगा पर ...अभी तक हम लोग आरती सुनते थे, पूजा पाठ होता था...| हम लोग वहां पर कई बार गए है, नाव पर बैठे है| वहाँ के लोग बताते हैं ये चीजें करनी है ये चीज़े नहीं करनी है...| अखिलेश यादव ने कहा- क्रूज पर 'बार' हैं या नहीं.. ये तो बीजेपी के लोग ही बता पायेंगे|
अखिलेश यादव ने कहा,''भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश से साफ हो रही है इसका कारण यह है कि चरम सीमा पर महंगाई और बेरोजगारी है। झूठ बोलने में भाजपा नंबर 1 है और इस सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं कर सकते। अखिलेश ने कहा-"पुलिस को जो काम करना चाहिए वो काम नहीं कर रही है उसके अलावा सब काम कर रही है। इतनी करप्ट पुलिस कभी नहीं हुई जितनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है।"
अखिलेश ने कहा-"सोनू ढाबा इसलिए गिराया गया है एक तो यह पावर का एहसास कराना चाहते हैं कि देखिए आप समाजवादी पार्टी के हैं आपका यह तोड़ दिया जाएगा। बीजेपी ये बताना चाहती है कि अगर हम गैर कानूनी तोड़ सकते हैं तो आपको अधिकार है आप सरकार में आना तो गैर कानूनी तोड़ देना।