प्यार के लिए पत्नी बनी कातिल: चाय मे नींद की गोलियां देकर पति को प्रेमी संग मिलकर मार डाला, फिर शव को बोरे मे बांधकर घर के सामने ही कुएं मे डाल दिया; रायबरेली पुलिस ने दोनों को दबोचा

रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। गुमशुदा युवक सुधीर कुमार वर्मा की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक सुधीर कुमार वर्मा की हत्या की गई थी। इसके बाद शव कुएं में फेंक दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद किया है। दरअसल, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढूंदगढ़ गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने 20 फरवरी को पति सुधीर कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 24 फरवरी को गांव के बाहर कुएं में सुधीर का शव मिला था।
रायबरेली पुलिस ने बताया कि,' 20 फरवरी 2022 मीनाक्षी पत्नी सुधीर कुमार वर्मा निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली द्वारा थाना शिवगढ़ पर अपने पति सुधीर कुमार वर्मा पुत्र रामभारत वर्मा के कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जिसके बाद 24 फरवरी 2022 को दुंदगढ़ के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि सुधीर कुमार वर्मा के घर के सामने कुएं में बोरे में कुछ बंधा पड़ा है। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना शिवगढ़ द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर कुएं से बोरे को बाहर निकाला गया, जिसमे एक शव (हाथ-पैर बंधे) मिला । शव की शिनाख्त सुधीर कुमार वर्मा के रूप में हुई ।
रायबरेली पुलिस ने बताया कि,शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था तथा थाना शिवगढ़ पर मु0अ0सं0-66/2022 धारा-302/201 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा टीमों का गठन किया गया था, साक्ष्य संकलन करते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।
03 मार्च 2022 को थाना शिवगढ़/सविलाँस/एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना शिवगढ़ पर पंजीकृत से संबंधित तथा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये गांव के ही आरोपी सूरज उर्फ दिलीप कुमार पुत्र जगतनारायण और मृतक की पत्नी मीनाक्षी को 70,000 रुपये नकद, 1 गमछा (आलाकत्ल), मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त) व 1 काला चश्मा (अभियुक्त सूरज का) के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछतांछ करने पर मृतक की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि काफी दिनो से मैं गांव के ही सूरज उर्फ दिलीप कुमार से प्यार करती थी, जिससे शादी करना चाहती थी। जिसके लिए हम दोनों ने मिलकर मेरे पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना अनुसार मैने चाय मे नींद की गोलियां मिला दी थी, जब पति सुधीर बेहोश हो गया तो मैने और मेरे प्रेमी सूरज ने गमछे से गला दबाकर सुधीर की हत्या कर दी और शव को बोरे मे बांधकर अपने घर के सामने कुएं मे डाल दिया था।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
