Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जिला खेल कार्यालय में 17 अगस्त तक आवेदन पत्र करे जमा

  • by: news desk
  • 14 August, 2020
जिला खेल कार्यालय में 17 अगस्त तक आवेदन पत्र करे जमा

रायबरेली:  स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्रम में खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर 1000 खेलो इण्डिया केन्द्र स्थापित किये जाने का फैसला लिया गया है। इन केन्द्रों में खिलाड़ियों के जमीनी स्तर के प्रशिक्षण/खेलों को मजबूत करने के लिए भूतपूर्व खेल चैम्पियनो को लगाये जाने की योजना है। 




जिससे कि भूतपूर्व ख्ेाल चैम्पियनों का आय का एक निरन्तर श्रोत भी हो सकेे। इस योजना के अन्तर्गत खेलों इण्डिया केन्द्र पर तीरदांजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साईकिंलिंग, तलवारबाजी, हाॅकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी टेबुल-टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती सहित ओलम्पिक में पहचान वाले 14 खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। भूतपूर्व चैम्पियन की पहचान के निर्धारित मानक/श्रेणी बनाई गयी है। जिसमे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों के तहत  मान्यता प्राप्त अन्तर्राट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में पदक विजेता, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलो में पदक विजेता, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियन/खेलों इंण्डिया गेम्स में प्रतिभाग किया हो।




क्रीड़ाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त खेलो ंमें भारतीय खेल प्रधिकरण द्वारा संचालित किये जाने वाले संेटर में प्रशिक्षण दिये जाने के इच्छुक उपरोक्त मानक/श्रेणी के पात्र केवल भूतपूर्व  चैम्पियन अपना आवेदन पत्र बायोडाटा सहित 17 अगस्त 2020 तक जिला खेल कार्यालय रायबरेली में जमा कर सकते है।






रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन